High Attitude status in hindi for boys and girls
Get attitude hindi quotes for status and caption. This attitude hindi dialogues can used for Instagram captions and whatsapp hindi status. Here you get best attitude status on love, shayari, etc.
Attitude hindi whatsapp status quotes
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो
सिर्फ Attitude ही काफी है।
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी है
ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते है
अगर ज़िन्दगी में शान से जीना हैं
तो थोड़ा ऐटिटूड
और Style तो दिखाना पड़ता हैं।
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे
attitude hindi whatsapp status
एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें,
जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की
आदत है हमें..
शरीफ तो हम बचपन से थे पर
क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने
सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया!
धन भी रखते है गन भीरखते।
और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रईयो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है।
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
वो समझे थे तमाशा होगा
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।
status attitude hindi new
मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो
नहीं तो वापस ओपन हो जाएगी
पैसे का तो पता नहीं PAGLI,
पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया
है की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है
बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते !!
मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है
मैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब.
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा.
attitude hindi dialogues
समंदर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश साइड से डेयरीज और अंदर से तूफ़ान
कौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता। वह पर्याप्त है।
फर्क जीने वालों को पड़ता हैं..
मैंने तो सिर्फ साँस लेने की आदत डाल रखी हैं
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता
जागो, उठो और उससे खुद बदलो
love attitude hindi status
हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं!!
ज़रा दिल का दर्द कम होने दो
फिर लोगो को उनकी औकात याद दिलाएंगे।।
देखकर भी नजरअंदाज करते हैं वो
मतलब हम नज़र में तो हैं उनकी
वक्त-वक्त की बात है, पगली आज ना सही
कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी।
तुम एक दिल लिये बैठे हो
इश्क़ तो नस्ले उजाड़ देता हैं
वो बोलते रहे, हम सुनते रहे ,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढ़ते रहे…!!
कोई मरता नहीं किसी के लिए ये सच हैं, मगर
कोई मर मर के जीता हैं किसी के लिए।।(broken heart status)
friendship (dosti) attitude hindi status
आदतें खराब नहीं है शौक थोड़े ऊंचे है
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं ,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत हैं
यार आज तो “हिचकियो” पर भी हसी आई
भला मेरी याद भी किसे आई।.
दोस्त तो बहुत हैं मगर
जिगर के टुकड़े की अलग ही बात हैं।।
जायदा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता जनाब (matlabi log status hindi)
facebook status attitude hindi
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता. (ROYAL Attitude Status)
बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना।
दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है
हम तो SATTI FODE में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में..
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
सूरज की तरह चमकना हैं तो सबसे पहले
उसकी तरह जलना सीखो।।
बदमाश तो हम जन्म से हैं,
पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं ,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी ,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं
instagram status attitude hindi
मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना
मेरा फ़र्ज़ सिर्फ आप लोगो कीमत बढ़ाना हैं
जबतक शांत हूँ शोर कर लो क्योकि
जब मेरी बारी आएगी तब आवाज भी नहीं
निकाल पाओगे।।
बदल गई हैं रंगत ज़माने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो लोगो सब कुछ जानते हो।.
मशहूर होने का शौक किसे हैं
मुझे तो मेरे अपने ही ठीक से पहचान
ले तो भी काफी हैं…!!
आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं।
Best attitude hindi status in 2022
खामोश Ego नहीं , खामोसी सब्र हैं।।
तबाही का दौर हैं जनाब
शांति की उम्मीद हमसे मत रखिये।।
जो कदे सलाह लिया करते
आज वे ही ज्ञान देवे से।
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं
तुम हरामी हो हमने माना लेकिन
हम बड़े हरामखोर हैं भूल मत जाना।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से
अब हम मतलबी हो गए.
मुँह में दांत नहीं पेट में आंत नहीं
और कहे हैं पीतल भर देंगे।
Royal attitude status in hindi
सबकी कोशिस जारी हैं
फिर भी हम सबपे भारी हैं।।
हर आदमी अपनी ज़िंदगी में हीरो हैं,
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती।।
बेटा जहाँ आपकी सोच खतम होती हैं
वहां रोज़ सुबह में पेशाब करने जाता हूँ !!
अगर तुम्हारी गिनती बदमाश में हैं तो छोटे
अपुन का नाम भी कभीशरीफो की गिनती में नहीं आया।।
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा हस्ती मिटा देंगे।
हमारा कुछ उखाड़ तो नहीं सकते
पर कोशिश करलो दिल की तस्सली के लिए