Hindi

Hindi status collection [1000+ quality status]

Whatsapp status

hindi status for whatsapp

Here we have shared best whatsapp status in hindi, that you can share on whatsapp, this are some best lines from hindi status. You can even check Best captions for instagram

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते, बस नज़रों से गिरा देते हैं…!!

आपकी बचकानी हरकते ही आपको क्यूट बनाती है,
वर्ना समझदारी का दूसरा नाम बुढ़ापा है…!!

hindi status picture

किताबों की तरह हैं हम भी,
अल्फ़ाज़ से भरपूर, मगर ख़ामोश..!!

बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से,
वरना ये दिल एक बड़ी घटना को अंजाम दे देता..!!

जो बात “हम” में थी,
वो बात ना “तुम” में हैं, ना “मुझ” में हैं..!!

मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर देती है..!!

hindi status picture

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए,
जंग अगर दोस्तों से हो, तो हार जाना चाहिए…!!

प्रेम अपनी राह भटक जाता है…
और नफरत अक्सर मंजिल पार कर जाती है…!!

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म..!!

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी..!!

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे..!!

New Whatsapp Status in Hindi

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे..!!

प्यार वहां सबसे ज्यादा मौजूद होता है,
जहां इसकी इतनी जरुरत नहीं होती..!!

मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था..!!

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है..!!

जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता..!!

Latest whatsapp status in hindi

मौज़ लो, रोज़ लो,
ना मिले तो ख़ोज लो…!!

hindi status picture

खुशनसीब वो नहीं, जिसका नसीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है..!!

होश मुझे भी आ ही जाएगा मगर,
पहले दिल तेरी यादो से रिहा तो हो..!!

अजीब है ख्वाइशओ के सिलसिले भी,
नसीब से समझोता किए बैठे है..!!

किस बात की सज़ा दे रहे हों,
 तुमसे प्यार किया इसलिए या तुमसे ज्यादा किया इसलिए..।

hindi status for whatsapp about life

तोड़कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की सब कुछ काबिले मरम्मत है।
एतबार के सिवा ।

hindi status picture

बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता….

hindi status picture

फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया,
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था..!!

hindi status picture

ऊपर वाला भी आशिक है अपना,
किसी और का होनें नहीं देता मुझे..!!

मुझसा ही आलसी मेरा खुदा है,
ना मै कुछ मांगता हूँ, ना वो कुछ देता है..!!

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न हो,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु..!!

short hindi status for whatsapp

वो परिंदा था खुले आसमां में उड़ता था,
इश्क हुआ सुना अब जमीं पे रेंगता है..!

hindi status picture, images and wallpaper

खुबसूरत रिश्ता है मेरा और खुदा के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं..!!

कोई चलता है पद चिह्नों पर,
कोई पद चिह्न बनाता है..!!

घड़ी कब से पहनने लग गयी हो?
यहां कंगन हुआ करते थे पहले..!!

हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी आपको परेशान करते करते थक जाएगी..!!

Nice Captions for Whatsapp Status

बोलने के वक्त खामोशी खा गई वरना,
बाते तो हम भी कमाल की करते थे…

ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में,
उसे हासिल करना सीखो..!!

क्यों हम भरोसा करे गैरों पर
जब चलना है अपने ही पैरों पर…

बुलन्दियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी,
लेकिन दूसरों को रौंदने का हुनर कहां से लाता…!!

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28Next page

Yash K

Hello, welcome to Graphicdose! Here I cover graphic stuffs in Hindi, Marathi & English language. Basically, here I create tradtional content in digital way! #Quotes #Wishes #Poems #Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please turn off Adbloker and support my efforts!