Hindi status collection [1000+ quality status]
zindagi hindi status
किसी फ़कीर की झोली मैं कुछ सिक्के डाले तो ये अहसास हुए, म
हंगाई के इस दौर में दुआएं आज भी सस्ती हैं .
लोगों ने मुझ में इतनी कमियां निकाल दी कि,
खूबियों के सिवाय अब मुझ में कुछ बचा ही नहीं..!!
यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा..!!
सुलाके सबको गहरी नींद में,
फिर अकेला क्युं अंधेरा जागता है..!!
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
एक जैसी ही दिखती थीं माचिस की वो तीलियाँ, कुछ ने दीये जलाये और कुछ ने घर |
सबब तलाश करो, अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा..!!
इतना कीमती न कर तू खुद को,
अक्सर लोग मँहगी चीजों को देखकर छोड़ देते हैं..!!
दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है,
बस निभाने का दम होना चाहिए..!!
फर्क पड़ता है इसलिये आज भी साथ हूँ, नहीं पड़ता तो कबका छोड़ दिया होता.
6 Comments