good morning quotes in hindi
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
सुप्रभात!
सुलझा हुआ मनुष्य वह है जो अपने निर्णय स्वयं करता है और उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता।
सुप्रभात!
रिश्तों का स्वाद
हर रोज बदलता रहता है.
मीठा, नमकीन या खारा!
बस ये इस बात पर निर्भर करता है कि,
हम प्रतिदिन
अपने रिश्ते में मिला क्या रहे है ?
विचारों को पढ़कर छोड़ देने से
जीवन में कोई बदलाव नहीं आता
विचार तभी बदलाव लाते हैं जब
विचारों को जीवन में उतारा जाता है।
जीवन में अपमान, असफलता
inspirational good morning quotes in hindi
और धोखे जैसी कडवी बातों को
सीधे गटक जाए।
अगर उन्हें चबाते रहेंगे,
यानी याद करते रहेंगे,
तो जीवन कडवा ही होगा।
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए.
“लक्ष्य” मिले या “अनुभव”
दोनों ही अमूल्य है.
‘विनम्रता’ ही श्रेष्ठता की पहचान है,
कोई कितना ही ऊंचे पद पर क्यों न हो,
अगर वो व्यक्ति विनम्र नहीं है,
तो वो श्रेष्ठ नहीं है…
कोशिश,
यह होनी चाहिए
कि हम सदैव
समाधान का हिस्सा बने,
समस्या का नहीं।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है।
English me Good morning quotes aur thoughts padhne ke liye yaha bhej dijiye –
Good morning wishes and quotes
good morning thoughts in hindi
यह महत्पूर्ण नही की आप
सफल है या नही महत्पूर्ण
यह है कि आप उतने सफल
हुए या नही जितनी
आपके भीतर क्षमता थी.
अभिमान को कभी आने मत दो,
और स्वाभिमान को कभी जाने मत दो,
अभिमान तुम्हें कभी उठने नही देगा
और स्वाभिमान तुम्हें कभी गिरने नही देगा.
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते। सुप्रभात!
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको, खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
आपका दिन शुभ हो!
खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं।
सुप्रभात!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
सुप्रभात!
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
शुप्रभातम्!
inspirational good morning quotes in hindi
अंतर्मन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा , यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है।
सुप्रभात!
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता , और स्वाभिमान निचे झुकने नहीं देता।
सुप्रभात!
खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
hindi quote on life
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
ज़िन्दगी आसान नहीं होती, ऐसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज़ से, कुछ नजर अंदाज़ से।
सुप्रभात!
तब तक लड़ना मत छोड़ो,
जब तक अपनी तय की हुई
जगह पर न पहुंच जाओ..!
सफलता के लिए सिर्फ
कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है
सीढ़ियों को देखते रहना
ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है.
ज़िंदगी में दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
ख़ुद का दुःख और दूसरों का सुख,
ज़िंदगी आसान हो जाएगी।
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना , क्योंकि इस बार सुरूवात शून्य से नहीं , अनुभव से होगी।
इंसान की समझ सिर्फ इतनी है की
उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है
और शेर कहो तो खुश हो जाता है…
समस्याएं हमारे जीवन में बिना
किसी वजह के नहीं आती।
उनका आना एक इशारा है कि
हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।
हमारी हर एक सोच
हमारा भविष्य बनाती हैं…
good morning images with quotes in hindi
हमारी हार इसमें नहीं है
की कोई दूसरा हमे नहीं
पहचानता, हार इसमें है
की हम खुद अपने आप
को नहीं पहचान पाते
भीड़ में भी पहचान बनाई जा सकती है
तुम बस आगे रहना सीखो
वृक्ष कभी इस बात पर
व्यथित नहीं होता कि
उसने कितने पुष्प खो दिए
वह सदैव नए फूलों के
सृजन में व्यस्त रहता है
जीवन में कितना कुछ
खो गया, इस पीड़ा को
भूल कर, क्या नया
कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है
अहंकार भी आवश्यक है
जब बातें अधिकार, चरित्र और सम्मान की हो तो
निकलता है हर रोज़
‘सूरज’, ये बताने के लिए..
कि उजाले बांट देने से
उजाले कम नही होते..
जब समस्याओ पर ध्यान लगाओगे तो लक्ष्य दिखाना बंद हो जायेंगे, जब लक्ष्य पर ध्यान लगाओगे तो समस्या दिखनी बंद हो जायेगी
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
आपके लिए और भी खास हिंदी सुविचार संग्रह बनाया है, जो आपको बेहद पसंद आएगा देखने के लिए एक बार यहाँ भेट दीजिये –
Hindi Suvichar Sangrah और मराठी सुविचार पढ़ने हेतु यहाँ भेट दे
Marathi Suvichar Sangrah.
Conclusion: दोस्तों तो यहा आपने कुछ सकारात्मक सुविचार पढ़े तथा अपने लोगो को भेजे होंगे, यदि आपको कुछ जानकारी मुझसे जानकारी साझा करनी होगी तो कमेंट कर बताए. 4 Positive Reasons to Say “Good Morning”
Bhut acha article hai