Hanuman Jayanti wishes in Hindi [2023]
हनुमान जयंती पर आपके लिए शुभ संदेश पोस्ट जो आप अपने मित्रो तथा परिजनों के साथ साझा कर सकते हो.
Hanuman Jayanti 2022 wishes in Hindi in the messages, quotes, status and images in Hindi that you can share with your friends and family.
Hanuman Jayanti wishes, status, messages and quotes in Hindi
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
Happy Hanuman Jayanti!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते हैं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti!
Ram Navami wishes, status and quotes
hanuman jayanti status
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
Conclusion: Lets share this Hanuman jayanti wishes, status and quotes with images in Hindi with loved ones and celebrate the happy Hanuman Jayanti.