Hindi

Happy Krishna Janmashtami Wishes, Quotes , जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं, शेयर करें ये बेहतरीन संदेश और कोट्स

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami). इस साल यह त्योहार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. वहीं, 31 अगस्त को दही हांडी (Dahi Handi) समारोह मनाया जाना है. पहले दिन, भक्त आधी रात तक उपवास (Janmashtami vrat 2021) रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी समय भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) पैदा हुए थे. दूसरे दिन, युवा बाल गोपाल के रूप में मक्खन चुराने के लिए दाही हांडी (Dahi Handi 2021) प्रतियोगिता करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार जनों, शुभचिंतकों को यहां से भेजें जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं (Happy Janmashtami Wishes)

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा। जय श्री कृष्ण

कन्हिया की महिमा,
कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा,
कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री कृष्ण

हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया जय श्री कृष्ण

मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी जय श्री कृष्ण

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल भर में हल कर डाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी जय श्री कृष्ण


पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये जय श्री कृष्ण

कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया
जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां जय श्री कृष्ण

राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी! जय श्री कृष्ण

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये. जय श्री कृष्ण

Amey Zilpelwar

Hi i am amey, i have done my post graduation in MBA marketing. blogging is different kind of addiction that i have.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please turn off Adbloker and support my efforts!