Radhe Krishna Status in Hindi | राधे राधे स्टेटस [2022]
Radhe Radhe in Hindi
राधे राधे दोस्तों आपसे मिल कर अच्छा लगा आशा करता हु हमारे राधे जी, ठाकुर जी, बाल गोपाल के स्टेटस पसंद आए होंगे। यदि अच्छा लगा तोह अपने दोस्तों और लोगो को अवश्य भेजे और प्रोस्ताहन दे.
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
Radha Krishna quotes
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
माखन चुराकर जिसने खाया
Radha Krishna quotes
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जिस पर राधा को मान हैं
Radha Krishna quotes
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
Radha Krishna quotes
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।
सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी राधा के पास आएँ।Radha Krishna quotes
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
Radha Krishna quotes
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।Radha Krishna quotes
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
Radha Krishna quotes
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
Radha Krishna quotes
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
Result: दोस्तों तो यही थे आपके लिए बनाए गए खास राधा कृष्णा पर आधारित स्टेटस जो आप पढ़ सकते हो या व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टग्राम के सहायता से अपने परिवार तथा मित्रो के साथ साझा कर सकते हो.
आपको कोई स्टेटस अगर हमसे बाटना हो तो कमेंट कर अवश्य बताए।