Radhe Krishna Status in Hindi | राधे राधे स्टेटस [2022]
Radha krishna status in hindi
दोस्तों आप अगर राधा कृष्णा पर हिंदी में स्टेटस खोज रहे हो, तोह आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगा। यहाँ आपको खास राधा कृष्णा पर लिखे हुए स्टेटस या विचार मिल जाएगे जिसका उपयोग आप कर सकते हो, हुमने कृष्णा जन्माष्टमी पर कुछ संदेश भी पोस्ट किये है वह भी देख सकते हो.
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
Radha krishna status
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत
Radha krishna status
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
Radha krishna status
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं।Radha krishna status
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
Radha krishna status
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।Radha krishna status
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
Radha krishna status
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
Radha krishna status
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।