Read Inspirational Hindi Suvichar [50+]
suvichar in hindi
Read and Share Hindi Suvichar Images and Quotes for inspiration
लंबी छलांगों से कही बेहतर है
निरंतर बढ़ते कदम…
यही एक दिन आपको मंजिल तक
ले जाएंगे!
सफल होने के सैकड़ों रास्ते हैं,
लेकिन हर व्यक्ति को अपनी सफलता का रास्त खुद चुनना पड़ता है.
ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत
क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता
ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो,
वक़्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम.!
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को,
मेहनत की आग में दिनरात जलना पड़ता है.
ऊँचे ख्वाबों के लिए…
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है.
ऊँचे ख्वाबों के लिए…
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है.
अपनी बातों को सदैव
ध्यानपूर्वक कहे
क्योंकि हम तो कहकर
भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है।
आपकी असली
पहचान आपकी
काबिलियत से होती है
आपकी शक्ल सूरत से नही
aaj ka suvichar
कभी किसी की बुराई
मत करो.
बुराई तुम में भी हैं
और जुबान दूसरों
के पास भी हैं.
अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस
दो ही तरीके हैं
एक जो पसंद है उसे हासिल
करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना
सीखलो.
सफलता के लिए सिर्फ
कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है
सीढ़ियों को देखते रहना
ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है.
कोई भी “व्यक्ति” हमारा
“मित्र” या “शत्रु” बनकर
“संसार” में नही आता
हमारा “व्यवहार” और
“शब्द” ही लोगो को “मित्र”
और “शत्रु” बनाते है!
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है!
Checkout our new Good Morning Quotes in Hindi
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है
कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
हौंसले बुलंद कर,
रास्तों पे चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,
बढ़कर अकेला तू पहल कर,
देखकर तुझको
काफिला खुद बन जाएगा.
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनतकी आग में दिनरात जलना पड़ता है
जिंदगी की पिच में
जरा ध्यान से खेलना।
सबसे करीब खड़े लोग
ही स्टम्पिंग करते हैं।
motivational suvichar in hindi
गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से, और गलती के वक़्त थोड़ा
झुक जाने से,
ज़िन्दगी आसान हो जाती है।
शीशा कमज़ोर बहुत होता है
मगर सच दिखने
से घबराता नहीं है
पाप निसंदेह बुरा है लेकिन
उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार
जब तक तुम डरते रहोगे
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले
कोई और लेता रहेगा
ज़िन्दगी में एक ही नियम रखों
सीधा बोलो,सच बोलो और मुंह
परबोलो जो अपने हों गेवो
समझ जाएंगे और जो नामके
होंगे वो दूर हो जाएंगे
किसी को ज्ञान उतना ही दो
जितना वो समझ सके
क्योंकि बाल्टी भरने के बाद नल ना बंद करने से पानी व्यर्थ हो जाता है
अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो
आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन अगर आप उसमें चीनी डाले तो
चीनी अपनी जगह बना लेतीहै
और अपना होने का अहसास दिलाती है
उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में
अपनी जगह बना लेते है।
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है
जो वक्त और लोग सिखाते है
अगर मार्गदर्शन सही हो,
तो एक नन्हा सा दीपक भी,
किसी सूरज से कम नहीं।
ऐतबार ज़रूर करें दूसरो पर
लेकिन किसी को मौका
ना दे कि वो आपको अंधा
ही समझने लगे !
We have shared best Hindi status for whatsapp, facebook and instgram you can share with status and story.
You can read this kind of inspirational hindi quotes on each day ‘जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा’. Even we shared 100+ best quotes in Hindi.
suvichar in hindi status
जिसने खर्च कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अकल खो दी.
ज़िन्दगी में हमेशा
एक बात ध्यान रखना
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बंद करो
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी
विफलता है
कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के
बारे में शिकायत नहीं करता
व्यक्ति का असली धर्म उसके
कर्तव्य हैं यदि कोई अपने
कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाने
की कोशिश करता है तो उसे
धार्मिक होने के लिए और
कुछ करने की जरुरत नहीं।
हर सुबह इस यकीन
के साथ उठो
कि मेरा आज बीते हुए
कल से बेहतर होगा!
कभी कभी हम धागे ही इतने कमजोर चुन लेते है,
कि पूरी उम्र ही गांठ बांधने में गुजर जाती है.
अगर आपके अंदर धैर्य है
तो निश्चित ही आप ज़िन्दगी के
हर कठिन से कठिन फैसले का
सही निर्णय कर सकते हैं।
Quotes of Swami Vivekananda on life
whatsapp good morning suvichar in hindi
बुरी संगत
उस कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है,
और ठंडा हो तो काला कर देता है।
“नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वी धोखा है,
जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।”
ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,
कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे….
कभी यह भी देखना चाहिये कि,
हम किसके सा
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में
जानने के बजाय
खुद की सफलता पर काम कीजिए।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए
कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने
के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
भलाई करना कर्तव्य ही नहीं आनंद भी है
क्योंकि यह आपके
स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।
वक़्त तो होता ही है बदलने के लिए,
ठहरते तो बस लम्हे हैं…!!!
चेहरे और पोशाक़ से आँकती है दुनिया,,
रूह में उतरकर कब झाँकती है दुनिया……….?
कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी।
रास्ते मुश्किल है पर
हम मंजिल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी जरूर हरायेंगे।
“रण विजयी” बनता वही,
जिसके पास हो “आत्मविश्वास”
Morning suichar are motivation and inspiration for our Hindi people that spreads postive vibe:
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में
जानने के बजाय
खुद की सफलता पर काम कीजिए।
aaj ka suvichar in hindi
भरोसा किया जाए या नहीं,
ये जानने का सबसे आसान तरीका ये है
कि भरोसा किया जाए।
ना घुमने के लिये कार चाहिए ,
ना गले के लिए हार चाहिए
“भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने
बहुत बड़ी बात कही है “,
जीवन के उद्धार के लिए केवल
मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए
कभी भी उस सपने को ना हारे
जिस को सोचे बिना आप का
एक भी दिन ना बिता हो
एक दिन जरूर सफल हो
जाओगे तब सब तुमको देखते रह जायेंगे
अगर आ गए इस दुनिया मे
aaj ka suvichar in hindi
तो जरूर कुछ करके जाना है,
क्योंकि लोग बाते नही
कारनामे याद रखते है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है,
” वाह….”
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है….!!!!
कमज़ोर तब रुकते है
जब वो थक जाते है
और..विजेता तब रुकते है
जब वो जीत जाते है।
best suvichar in hindi
जिसके साथ बात करने से ही
खुशी दोगुनी
और
दुख आधा रह जाये,
वो ही अपना है..
बाकी तो बस दुनिया है..!!
वह हमे सिखाते है की,,
विश्वास बहुत सोच -समझकर
करना चाहिए !!!!
” समय ” और ” शब्द ‘
दोनों का उपयोग
” लापरवाही ” से ना करें
क्योंकि ये ” दोनों ” ना दुबारा आते हैं
ना ” मौका ” देते है !
हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज
खूबसूरत रखो…
ताकि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको…
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में…
सफल जीवन के चार सुत्र
मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम
मीठा बोले तो पहचान बने
और
इज्जत करे तो नाम,
बादशाह सिर्फ वक्त होता है,
इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !!
किसी से रूठ कर..
दरवाज़े भले बंद करिए..
पर…
एक खिड़की ज़रूर खुली रखिए,
गुंज़ाइश की.. उम्मीदों की.. !!
सुबह की नींद इंसान के
इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हासिल करने वाले
कभी देर तक सोया नहीं करते।
वो आगे बढ़ते हैं,
जो सूरज को जगाते हैं,
वो पीछे रह जाते हैं,
जिनको सूरज जगाता है।।
जिन्दगी जख्मों से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।।
“बहुत ही आसान है,
ज़मीं पर मकान बना लेना…
दिल में जगह बनाने में
ज़िन्दगी गुज़र जाती है..!!!”
अपनी “आदतों” के अनुसार
चलने में
इतनी “गलतियां” नहीं होती
जितना “दुनिया” का ख्याल
और “लिहाज़”
रखकर चलने में होती है।
मुमकिन नहीं..,
हर “वक्त” मेहरबां रहे जिंदगी!
कुछ “लम्हें” ..
जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.
अपनी आलोचना को धैर्य से
सुनें यह हमारी ज़िन्दगी का
मैल हटाने में साबुन का
काम करती है !!
motivational suvichar in hindi
जीवन मे पछतावा करना
छोडो कुछ ऐसा करो कि
लोग तुम्हें छोड़ देने पर
पछताए।
कहते है कि औरत की उम्र और
पुरुष की कमाई कभी नही
पूछनी चाहिए उसका अच्छा सा
कारण यह है कि औरत कभी
अपने लिए नही जीती और
पुरुष कभी अपने लिए नही कमाता..
दूसरों की खुशी में
खुश रहना सीखो
वरना दूसरे अपनी खुशी में
बुलाना बंद कर देंगे।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये ,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है , जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ।।
दुनिया में कोई भी चीज़
कितनी भी कीमती क्यों
न हो। परन्तु….
नींद,शांति,और आनन्द
से बढ़कर कुछ भी नही।
इच्छाओं का भी अपना
चरित्र होता है…
खुद के मन की हो तो
बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो
बहुत खटकती है
अपने जीवन में सफल होने
के लिए, उन समस्याओं को
भूल जाइए, जिनका आपने
सामना किया।लेकिन उन
समस्याओं से, मिलने वाली
सीख को मत भूलिए।
पतझड़ में सिर्फ
पत्ते गिरते हैं,
नज़रों से गिरने का
कोई मौसम नहीं होता
मुश्किल परिस्थितियों में
मनुष्य को सहारे की
आवश्यकता होती है
सलाह की नही
बात छोटी-सी लेकिन विचारणीय…
मास्क कफ़न से छोटा होता है मित्रों…
पहन लीजिए
खुद को आप इतना बेहतर
बनाएं कि
जो कल आप थे,वह आज
ना रहें…
4 Comments