Dhanteras wishes in hindi [Quotes & Images]
धनतेरस के दिन लोग मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर की भी पूजा करते हैं। अपनों को घनतरेस के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग संदेश भी भेजते हैं। आप इस धनतरेस इन आकर्षक वॉलपेपर के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो..
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया…..!!
धनतेरस की शुभकामनाए.
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया
सबके लिए है खुशियां लाया
मां लक्ष्मी और गणपति विराजें घर आपके
ऐसी है हमारी मंगल कामना
धनतेरस की बधाई
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका
हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की शुभकामनाएं
Here we shared Dhanteras wishes in hindi that can be shared with whatsapp and fb. This dhanteras wishes are in text and picture format that you can copy to wish your friends and family. Let share this hindi wishes and make your circle happy!