Collection of Diwali Wishes in Hindi | दीपावली के शुभकामनाएं
दीपावली के पावन अवसर पार अपने प्रियजनो दिवाली शुभकामनाएं संदेश अब हिंदी में, यह दिवाली निमित्त सन्देश आप फेसबुक या व्हाट्सप्प से लोगो को भेज सकते हो. आपको इसके लिए दिवाली सन्देश पर जाकर उसका टेक्स्ट कॉपी कर अपने मैसेज अथवा व्हाट्सप्प पर डालना होगा।

आपको और आपके समस्त परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली की
बहुत बहुत
हार्दिक बधाईयां.

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली.
दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये हुआ है
की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये!
शुभ दिवाली.
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई.

दीप जलते जगमगाते रहें;
हम आपको आप हमें याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी;
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!
शुभ दीपावली!
दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीपावली की हार्दिक बधाई.

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है।
ये रोशनी का पर्व है,
दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे,
वो गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हजार
गमों को दूर करे
दिवाली का त्योहार।
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक बधाई।
हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली
हर घर मे हो खुशिया हर घर मे हो दिवाली!
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई
शुभ दीपावली.
हमारी ओर से आप सभी को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रुठेइस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए..
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली !
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें.
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं.
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
शुभ दीवाली.
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली.
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार.
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।
दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार,
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥